रिपोर्ट :- विकास शर्मा

उत्तराखण्ड :- हरिद्वार क्षेत्र के राजाजी पार्क से लगती हुई सीमाओं पर आबादी क्षेत्र में आए दिन जंगली जानवरों का सामना क्षेत्र में रहने वाले लोगों के साथ होता रहता है। आबादी से सटे जंगली क्षेत्रों से अक्सर जंगली जानवर आबादी की ओर रुख करते हैं। ऐसी ही घटना मंगलवार देर रात रानीपुर क्षेत्र के बीएचईएल के भेल अस्पताल के पास घटी जब एक गुलदार चहलकदमी करते नजर आया। जिसका वीडियो लोगों ने कैमरे से बना लिया।

अस्पताल के कर्मचारियों का कहना है कि गुलदार कुत्तों को निवाला बनाने भेल अस्पताल में घुसा था। बीएचएल के अस्पताल परिसर क्षेत्र में गुलदार की धमक से अस्पताल कर्मचारियों सहित मरीजों के तीमारदारों में भी डर का माहौल है। अस्पताल कर्मियों द्वारा वन विभाग को सूचना दी। हरिद्वार का अधिकतम क्षेत्र राजाजी टाइगर रिजर्व से लगा होने के साथ ही आए दिन जंगली जानवरों की रिहायसी इलाकों में चहकदमी देखने को मिलती है।लेकिन वन विभाग जंगली जानवरों को आबादी वाले क्षेत्र में आने से रोकने में नाकाम नजर आता है। 

विदित हो इससे पूर्व भी हरिद्वार के बीएचईएल हॉस्पिटल के पास सुबह-सुबह गुलदार की दस्तक स्थानीय निवासियों को मिल चुकी है। गुलदार का वीडियो वायरल होने के बावजूद भी वन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से पूरे क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है। आए दिन अस्पताल परिषद में जानवरों की आमद के कारण लोगों में भय का माहौल माहौल व्याप्त है। उन्होंने शीघ्र वन विभाग से इस समस्या के निराकरण की मांग की है।
Previous Post Next Post