रिपोर्ट :- विकास शर्मा
हरिद्वार :- संत बाहुल्य नगरी हरिद्वार के उत्तरी क्षेत्र स्थित भूपतवाला स्थित मां गंगा और गौ माता के संरक्षण हेतु श्री कृष्ण गोकुलम गौशाला का शुभारंभ किया गया।
श्री भूपतवाला स्थित जसविंदर एंक्लेव मे श्री कृष्ण गोकुल गौशाला के शुभारंभ पर महामंडलेश्वर हरि चेतना नंद महाराज ने कहा की गाय, गंगा व गीता भारतीय संस्कृति के आधार स्तंभ है. इनका पूजन व संरक्षण करना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है. प्रत्येक मानव का कर्तव्य है गंगा की स्वच्छता और गौ माता के संरक्षण हेतु कृत संकल्प होकर इनके संरक्षण का बीड़ा उठाएं।
ब्रह्मलीन स्वामी परमानंद और ब्रह्मलीन स्वामी दर्शनानंद की स्मृति में श्रीकृष्ण गोकुलम गौशाला का नारियल तोड़कर महामंडलेश्वर हरिचेतनानंद, उत्तराखंड संस्कृत विश्विद्यालय के कुलपति दिनेश चंद्र शास्त्री व महंत केशवानंद ने किया. कुलपति दिनेश चंद्र शास्त्री ने कहा कि हम सभी को अपने जीवन में गोवंश की सेवा व रक्षा का संकल्प अवश्य लेना चाहिए. गौ माता में सभी देवी देवताओं का वास है। गौ माता को की सेवा को सर्वश्रेष्ठ सेवा माना गया है।
महंत केशवानंद शास्त्री ने कहा कि गो के मूत्र में गंगा व गोबर में लक्ष्मी का वास होता है. घरों में लेप करने से कीटनाशक तत्व खत्म होते है. घर में लक्ष्मी का वास होता है. इस अवसर पर डॉ. स्वामी दयानंद पूरी, रामावतार तायल, रमेश गर्ग, अनिता सिंघल मौजूद रहे।