सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- गाजियाबाद के प्रमुख एजुकेशन हब एचएलएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने एचएलएम स्टार्स का आयोजन किया। मेरठ में सीसीएस यूनिवर्सिटी की इंटरकॉलेजिएट (अंतर्विधालयी) स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में अपने छात्रों को चैंपियनशिप विजेता होने पर गुरूवार को 'अचीवर सेरेमनी' में सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम में एचएलएम ग्रुप की सीओओ सुश्री तन्वी मिगलानी, समूह निदेशक अरुण कुमार, सहायक निदेशक धीरज शर्मा, सहायक निदेशक की मौजूदगी में कॉलेज कॉरपोरेट हब में हुआ। स्टार अचीवर्स के लिए लोगों ने उत्साह से तालियां बजाईं। गणमान्य व्यक्तियों ने एचएलएम छात्रों की कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता की भी प्रशंसा की। सुश्री तन्वी मिगलानी ने उदीयमान सितारों को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी। 

उन्होंने यह भी बताया कि 30 से अधिक एचएलएम छात्रों ने बास्केटबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट, जिमनास्टिक, सॉफ्टबॉल और पॉवरलिफ्टिंग आदि जैसे खेलों में शील्ड और ट्राफियों के साथ प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एचओडी, शारीरिक शिक्षा अर्जुन सिंह ने उचित स्तर पर भागीदारी के साथ इंटरसिटी कॉलेज टीमों के पंजीकरण के आधार पर अंतर्विधालयी (इंटरकॉलेजिएट) चैंपियनशिप में जीत हासिल की। खेलवार चैंपियनशिप विभिन्न विश्वविद्यालय स्थलों पर एक परिचयात्मक सत्र के साथ शुरू की गई, जिसके बाद फुटबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, ताइक्वांडो, वॉलीबॉल, जूडो कराटे, खो खो, टेबल टेनिस, सॉफ्टबॉल, पॉवरलिफ्टिंग और जिम्नास्टिक जैसे खेलों में सवाल-जवाब का दौर चला। 

आयोजन के समापन पर, खिलाड़ियों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। एचएलएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की सीओओ सुश्री तन्वी मिगलानी ने कहा, “एचएलएम छात्रों की अदम्य भावना और कड़ी मेहनत उन्हें बाकियों से अलग करती है। एक संस्था के रूप में हमें आपकी सभी उपलब्धियों पर गर्व है और हम आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हैं।
Previous Post Next Post