सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻

गाजियाबाद :- राजस्थान समाज गाजियाबाद 1974 द्वारा निर्जला एकादशी पर बुधवार को शिकंजी का वितरण किया गया। विभिन्न स्थानों पर जाकर संस्था की पदाधिकारियों ने राहगीरों को शिकंजी पिलाई। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष बबीता गुटगुटिया ने कहा कि जल दान से बड़ा कोई दान नहीं होता है। निर्जला एकादशी पर निर्जला व्रत रखकर प्यासों को जल पिलाने मात्र से ही भगवान विष्णु प्रसन्न हो जाते हैं। प्यासों को जल पिलाना भगवान की भक्ति करना ही है। संस्था की तरफ से बच्चों में एवं बड़ों में शिकंजी बाटी गयी, जिसमें नूतन बंसल आदि ने भी सहयोग किया।
Previous Post Next Post