रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के मुख्य कार्यालय 50 नया गंज पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जेष्ठ मास की निर्जला एकादशी पर मीठा शरबत, आम पन्ना एवं ऑरेंज फ्लेवर की ठंडाई का वितरण किया गया। ठंडाई का वितरण करने में जिला अध्यक्ष संदीप बंसल के साथ सहयोग करने वाले राजन बंसल अनमोल बंसल प्रेम प्रकाश चीनी संजय बिंदल राजेश बंसल दीपक गर्ग नवनियुक्त पार्षद अजीत निगम राजेंद्र कुमार श्रीपाल यादव महेंद्र कुमार अरुण मित्तल अमन सिसोदिया अनिल गर्ग नरेश ठाकुर जगमोहन जॉन मूलचंद गर्ग संजय कुमार नितिन मित्तल सचिन गर्ग मुकेश प्रजापति के साथ अनेक व्यापारी उपस्थित थे।
Previous Post Next Post