सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻

गाजियाबाद :- फिलीपींस में नवंबर माह में होने वाली एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए शहर के 3 एथलीट का चयन हुआ है। तीनों चयनित एथलीटों को शहर के खेल प्रेमियों ने बधाई दी। उत्तर प्रदेश मास्टर्स एथलीट असोसिएशन के सचिव के एन तिवारी ने बताया कि एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 8 से 12 नवंबर तक फिलिपींस में होगी। 

जिला मास्टर्स एथलीट असोसिएशन के महासचिव लिखिराम चौधरी, महिपाल सिंह व ब्रजभान शर्मा का चयन इस चैंपियनशिप के लिए किया गया है। लिखिराम चौधरी 65 प्लस आयु वर्ग में हेमर थ्रो व ब्रजभान शर्मा जैवलीन थ्रो में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। वहीं महिपाल सिंह 1500 मीटर, 5000 मीटर व 10 हजार मीटर रेस में देश की ओर से खेलेंगे।
Previous Post Next Post