रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की 32वीं पुण्यतिथि के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
बिजेंद्र यादव ने कहा कि राजीव गांधी युवाओं के प्रिय नेता थे। राजीव गांधी ने देश के युवाओं कम्प्यूटर दिया।
पूर्व मंत्री सतीश शर्मा ने राजीव गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला। प्रदेश सचिव नसीम खान ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए समाज में काम करने के लिए प्रेरित होना चाहिए।
जिला कांग्रेस कार्यालय पर राजीव गांधी को वरिष्ठ नेता जे के गोंड, पूर्व महानगर अध्यक्ष वी के अगिनहोत्री, पूर्व ओबीसी जिला अध्यक्ष सलीम सैफी,पीसीसी सदस्य राजाराम भारती, पीसीसी सदस्य सुरेंद्र शर्मा, जिला महासचिव विनित त्यागी, पीसीसी सदस्य अहसास अली, जिला महासचिव नईम त्यागी, जिला सचिव रामप्रकाश कश्यप, ब्लॉग अध्यक्ष सुदेश दौसा, जिला सचिव राजेंद्र पाल शर्मा, राकेश पाल आदि ने श्रद्धांजलि दी।