सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाज़ियाबाद :- नगरीय क्षेत्र के घरों ने अनेकों ऐसे सामान होते है जोकि उनके किसी काम नही आते जबकि वो ही सामान बहुत से जरूरतमंदों की जरूरतों को पूरा कर सकता है।इसी लिए उजागर फाउंडेशन ने सोसाइटियों से बच्चों के कपडे,खिलौने, स्टेशनरी व किताबें एकत्रित कर वसुंधरा 2-ए में संचालित अद्रिका पाठशाला में पढ़ने वाले बच्चों में वितरित की गयी। अपनी जरूरत का सामान पा कर बच्चों की खुशी देखते बनती थी।
उजागर फाउंडेशन की अध्यक्ष शिवानी जैन की अध्यक्ष शिवानी जैन ने कहा कि हमारे थोड़े से प्रयास से जो बच्चे पैसे की कमी से अपनी जरूरत का सामान नही खरीद पाते है आज उन्हें वो मिल गया हम इस तरह के अभियान समय-समय पर चलाते रहेंगे कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव सचिन सोनी,प्रदेश अध्यक्ष रविंद कुमार,सदस्य रचना साही, मनोज खन्ना व प्रणीता सिंह आदि उपथित रहे।