रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में 31 मई को लोकमाता देवीअहिल्याबाई होल्कर जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रेसवार्ता में पाल समाज सभा के महानगर अध्यक्ष आदित्यराय चंदेल, महामंत्री रोशन लाल पाल व समाज के कुछ वरिष्ठ जनों ने देवी अहिल्याबाई होल्कर द्वारा किए गए विशिष्ट कार्यों पर चर्चा करते हुए उनकी सामाजिक एकता, न्याय प्रियता,मानवतावादी सोच, नारी शक्ति को शिक्षा व प्रशासनिक व्यवस्था में भागीदारी हर जीव व प्रकृति की सुरक्षा व्यवस्था उत्तर भारत से मध्य भारत के साम्राज्य को व्यवस्थित ढंग से चलाना, मुगल काल में ध्वस्त किये गए हजारों मंदिर गुरुद्वारों का जीर्णोद्धार विशेष रुप से चारों धाम 7 पुरी 12 ज्योर्तिलिंग, काशी विश्वनाथ मंदिर , अयोध्या का श्री राम मंदिर, मथुरा का श्री कृष्ण मंदिर हजारों बावड़ी धर्मशालाओं का नव निर्माण कराया गया। आगंतुकों ने उसके उपर प्रकाश डाला।

महानगर गाजियाबाद और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले समस्त पाल बघेल समाज के स्वजातीय बंधुओं व सर्व समाज के लोगों को सादर आमंत्रित किया गया। उन्होंने बताया कि 31 तारीख के होने वाले कार्यक्रम में वर्तमान मेयर सुनीता दयाल का स्वागत सम्मान उसके साथ पाल समाज के पार्षद पद के सभी प्रत्याशियों का स्वागत सम्मान साथ ही साल 2022 - 23 में 10वीं व 12वीं के यूपी बोर्ड में 70% से अधिक सीबीएसई, आईसीएससी बोर्ड में 80% से अधिक अंक पाने वाले प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को सम्मानित करने का कार्यक्रम भी रखा गया है। इस दौरान चरणसिंह पाल, आरआर पाल, बी एस पाल, आर सी पाल, उषा रानी बघेल, हरेंद्र पाल, मीडिया प्रभारी बी के एस पाल आदि मौजूद रहे।
Previous Post Next Post