सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- गाजियाबाद जिले में पहली बार हो रही गाजियाबाद डिस्ट्रिक्ट फुटबाल लीग के आठवें दिन छह टीमों के मध्य तीन मैच खेले गए। समापन 28 मई को किया जाएगा। 

गाजियाबाद डिस्ट्रिक्ट फुटबाल एसो. के सचिव हेमंत पवार ने बताया कि लीग के आठवें दिन महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में दोपहर तीन बजे से आयोजित फुटबाल लीग का पहला मैच विषद्धानंद फुटबाल क्लब (एफसी) बनाम गोल्डन बूट फुटबाल क्लब (एफसी) के मध्य खेला गया। विषद्धानंद फुटबाल क्लब ने मैच 3-1 स्कोर से जीता। दूसरा मैच यूनाइटेड प्लेयर फुटबाल क्लब बनाम ओएफा फुटबाल क्लब के बीच खेला गया। मैच ओएफा
फुटबाल क्लब ने 4-1 के स्कोर से जीता। 

आईसीसीपीएल के मीडिया हेड नीरज गुप्ता ने बताया कि तीसरा मैच गाजियाबाद फुटबॉल क्लब और विलेज स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया। गाजियाबाद सिटी फुटबाल क्लब ने मैच 2-0 के स्कोर से जीता।
Previous Post Next Post