◼️पुलिस चौकियों के सामने से ओवर लोड खनन माफिया बेखौफ दौड़ा रहे वाहन पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही



रिपोर्ट :- वेदप्रकाश चौहान

हरिद्वार :- उत्तराखंड राज्य में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एवं राज्य के पुलिस महानिदेशक श्रीमान अशोक कुमार जी जहां गंभीर दिख रहे हैं तो वहीं कुछ अधिकारियों ने कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है 

दरअसल पिछले लंबे समय से राज्य में अवैध खनन माफियाओं द्वारा कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की मिली भगत से करोड़ों के वारे न्यारे करने के चक्कर में सरकार को ठेंगा दिखाते हुए रात दिन सड़को पर खनन भरे वाहनों को दौड़ा रहे हैं सवाल यह उठता है कि यदि इस तरह खनन माफियाओं द्वारा सरेआम खनन किया जा रहा है तो राज्य में कानून व्यवस्था किस तरह से सुधर सकती है जहां एक छोटे से व्यापारी के साथ अधिकारी नियमों का पाठ पढ़ाते हुए बड़ी कार्यवाही करते हुए अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं वही इस तरह से बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध खनन माफियाओं पर क्यों मेहरबानी की जा रही है। 

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में कई क्षेत्रों में सरेआम अवैध खनन का कारोबार बड़ी तेजी से चल रहा है जबकि जिन सहायक नदियों से खनन का कारोबार किया जा रहा है वहीं आसपास पुलिस चौकियां स्थित है उसके बावजूद बेखौफ अवैध खनन कारोबार का काम किया जा रहा है जबकि जनपद हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध खनन कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं उसके बावजूद कुछ  पुलिस कर्मियों की  मिलीभगत से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं जिले के लक्सर क्षेत्र के क्षेत्र की नदियों कनखल थाना क्षेत्र में जगजीतपुर ,बुग्गावाला ,बिशनपुर कुंडी, आसपास की सहायक नदियों से सरेआम अवैध खनन का काम चल रहे हैं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ऐसे खनन माफियाओं पर  कार्यवाही करते हुए पुलिस कर्मियों को चिन्हित कर कार्यवाही करनी चाहिए।
Previous Post Next Post