रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- अन्जुमन सलमानी मियानदाब समाज सेवा समिति (रजि.) के अध्यक्ष अमान सलमानी ने सपा-रालोद गठबंधन मेयर प्रत्याशी पूनम यादव को निकाय चुनाव के लिए अपना समर्थन पत्र दिया है।

मेयर प्रत्याशी पूनम यादव के पति सिकन्दर यादव को दिये समर्थन पत्र में अन्जुमन सलमानी मियानदाब समाज सेवा समिति के सदर अमान सलमानी ने कहा है कि अंजुमन  सलमानी भियानदाब समाज सेवा समिति (रजि.) की तरफ से गाजियाबाद से समाजवादी पार्टी के मेयर पद प्रत्याशी श्रीमती पूनम सिकन्दर यादव की व्यवहार कुशलता, सामाजिकता एवं उनके द्वारा समाज में किए गए अच्छे कार्यों से प्रभावित हैं। 

इसलिए समिति से जुड़े सलमानी समाज के लोग पूनम यादव को मेयर चुनाव में समर्थन देते हैं। समिति व सलमानी बिरादरी के लोग 11 मई को सपा मेयर प्रत्याशी पूनम यादव के पक्ष में मतदान कर उन्हें जिताने का काम करेंगे।
Previous Post Next Post