रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- गाजियाबाद पटेल नगर की नवनिर्वाचित पार्षद शीतल चौधरी का स्वागत समारोह आज पटेल नगर की तरफ से आयोजित स्वागत कार्यक्रम में नवनिर्वाचित पार्षद का सम्मान कार्यक्रम मुख्य अतिथि शिव मंदिर विजय गिरी जी महाराज द्वारा शीतल चौधरी को अंग वस्त्र और माला पहनाकर किया गया।
पार्षद ने बताया कि पटेल नगर की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के प्रति अपना विश्वास कायम रखते हुए ट्रिपल इंजन की सरकार चुनी है। उस कारण यह विशाल जीत मिली है। भारतीय जनता पार्टी जैसा कार्यकर्ता किसी भी राजनीतिक दल में नहीं है। जिसमें से गाजियाबाद नगर निगम में पार्षदों ने जीत दर्ज कि मुझे पहली बार नगर निगम में पार्षद बनाकर आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर अनुज देओल,महंत विजय गिरि जी महाराज,हिमांशु पाराशर समाजसेवी, महेश चन्द्र शर्मा, सुन्दर भाटी समाजसेवी,एस आर सुथार मीडिया प्रभारी श्रीदुधेश्वरनाथ मंदिर,ममता शर्मा, दीप्ति पाराशर ,पायल मित्तल,एकता गोसाईं,पुजा शर्मा, सत्यजीत शर्मा ,लवी, अनिल कश्यप, प्रदीप आदि लोगों एवं कार्यकर्ता द्वारा फुल माला पहनाकर धुमधाम से भव्य स्वागत किया गया।