रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिक्षाविद राम दुलार यादव ने खोड़ा मकनपुर चेयर मैन पद की प्रत्याशी संगीता यादव पत्नी राहुल यादव द्वारा आयोजित विशाल रैली को समाजवादी पार्टी का झण्डा दिखाकर रवाना किया। खोड़ा मकनपुर की जनता से आने वाली 11 तारीख को समाजवादी पार्टी की ईमानदार, निष्ठावान, कर्मठ उम्मीदवार को भारी मतों से जिताने की अपील भी की, तथा कहा कि खोड़ा मकनपुर को नगर पालिका परिषद समाजवादी पार्टी की सरकार ने दिया, तथा चाहे पुलिस स्टेशन, डाकघर, गलियाँ, सड़कों का निर्माण तथा मूलभूत सुविधाएं समाजवादियों के प्रयास से हुआ, आज पार्टी ने चेयर मैन पद की उम्मीदवार संगीता यादव को भारी मतों जिता कर भेजने का अनुरोध आप सभी से करती है।
जिससे खोड़ा का अभूतपूर्व विकास हो सके, तथा नागरिक सुविधाएं स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी, सड़क सफाई, प्रकाश व्यवस्था अति सुंदर हो सके, आप लोग जाति, धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर शहर को सुंदर बनाने का संकल्प लें, नफरत, अहंकार, द्वेष, पाखंड फैलाने वालों को करारा जबाब दें, सद्भाव, भाईचारा, प्रेम, सहयोग की भावना को बढ़ाने का कार्य करें, संगीता यादव को हर वर्ग का समर्थन भारी संख्या में मिल रहा है।
रैली में शामिल रहे, कैलाश यादव, संजय पटेल, राहुल बाल्मीकि, हरिशंकर बघेल, हाजी मोहम्मद सलाम, सरदार इकबाल सिंह, विमल यादव, धीरेन्द्र यादव, राहन चौधरी, सत्य प्रकाश वर्मा, राज कुमार वर्मा, अभय पटेल, मुरारी लाल लोधी, राम प्रकाश जाटव, चौधरी चंद्र पाल सिंह, फारुख सिद्दीकी, वीरेन्द्र लोढ़ा, शैलेन्द्र सिहोरे, भगत सिंह, दीवान लरवाल, अनीता सिंह, संजू शर्मा, दयावती सिंह, सुभाष यादव सहित सैकड़ों महिलाओं ने भी भाग लिया, जन मानस में उत्साह था, जोरदार नारे लगा पूरे खोड़ा मकनपुर क्षेत्र में रैली निकाली।