रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- महीने के दूसरे मंगलवार को परपरा के अनुसार हनुमान चालीसा का पाठ सेवा भारती रमतेराम रोड पर बडे धूम धाम से मनाया गया, धर्मयात्रा महासंघ गाजियाबाद ने बीडा उठाया है कि प्रत्येक महीने के दूसरे मंगलवार को हनुमान चालिसा का सामुहिक रूप से पाठ किया जायेगा साथ ही हमारा दैनिक वानर भोज सेवा जो नियमित चल रहा है।
आज के इस पावन कार्यक्रम में धर्मयात्रा महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता व प्रथम महिला सुषमा गुप्ता, महिला अध्यक्ष चंचल जैन, मदन गोपाल शर्मा, राकेश गुप्ता, डी सी बंसल, विपिन अग्रवाल , भारत भूषणा , आस्था अग्रवाल, धवल गुप्ता, डॉ वीनम गोयल, शैल प्रभा, प्रेमलता कोरी, रेखा, गुरप्रीत कौर, मुस्कान, कीर्ति सिंह, शाइना, तान्या, साक्षी, हर्षिता, नेहा, कंचन, सोनम, आदि लोगों ने भाग लिया।