रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- भाजपा के नव निर्वाचित सभी पार्षदो का सम्मान केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह की पुत्री मृणालीनी सिंह ने इंद्रापुरम के क्लब हाउस कलाउड 9 में प्रतीक चिन्ह एवं पटका पहना कर सभी पार्षदो एवम मंडल अध्यक्ष, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष, सम्मानित नागरीको एवम प्रबुद्ध वर्ग को सम्मानित किया।
सांसद वीके सिंह कि पुत्री ने कहा आज जो इस सभा में भाजपा के पार्षद आए है उनका में अभिन्दन करती हूँ जिन्होने भारी मतो से जीत दर्ज कि है। जनता ने निकाय चुनाव में साफ कर दिया है तय भाजपा जय भाजपा। इस बाऱ 2024 में भी भाजपा पुरी तरह कमल खिलाने का कार्य करेगी और सभी विपक्षी पार्टियों को चित करने का काम जनता इस बार 2024 में लोकसभा चुनाव में करेगी।
वही भाजपा के वरिष्ठ नेता कार्यक्रम आयोजक सरदार सिंह भाटी ने मंच से कहा भाजपा के विकास कार्य को देख कर जनता ने नगर निगम में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाई है आगे भी भाजपा 2024 के चुनाव में जीत दर्ज कराने के लिए हम सभी कार्यकर्त्तओ को संगठन के प्रति जनता के बीच रहकर विकास कार्य करवाने है
सम्मान समारोह में मंच संचालन कर रहे नव निर्वाचित युवा पार्षद रवि भाटी ने कहा सभा में आई मेरी बड़ी बहन मृणालिनी सिंह में उनका तह दिल से अभिनन्दन करता हूँ। जनता ने मुझे पहली बार चुनाव जीता कर सदन भेजनें का कार्य किया है। अब हम सभी पार्षदो एवम महापौर ने शपथ भी ले ली है अब विकास कि लहर जनता को देखने को मिलेगी
कार्यक्रम सायोजक राजेश विनायक्या ने सभी आए हुए अतिथि, नागरीको का धन्यवाद किया। मंच की अध्यक्षता कर रहे कर्नल टी पी त्यागी जी का सभी को मार्गदर्शन प्राप्त ह।