रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- रेडक्रॉस सोसाइटी  का नाम आते ही सेवा का चित्र सामने आ जाता है इसी कड़ी में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी गाजियाबाद द्वारा अपने अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह आईएएस जिलाधिकारी गाजियाबाद की प्रेरणा से अभी तक अनेकानेक सेवा के कीर्तिमान स्थापित करता रहा है और आज 8 मई को रेड क्रॉस  गाजियाबाद इकाई द्वारा रेड क्रॉस की स्थापना दिवस के उपलक्ष में विशेष सेवा दिवस के रूप में मनाया गया।

प्रथम चरण में सुबह 10:00 बजे जिला चिकित्सालय एमएमजी हॉस्पिटल, जीटी रोड गाजियाबाद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ गाजियाबाद रेड क्रॉस इकाई के उपाध्यक्ष डॉक्टर  भवतोष शंखधर के कर कमलों द्वारा किया गया। जिसमें अब तक की प्राप्त सूचना के अनुसार 38 मानव प्रेमियों ने अपना रक्तदान किया जिनको रेडक्रॉस द्वारा हाइजीन किट, प्रशंसा पत्र, व स्मृति चिन्ह देकर रेड क्रॉस की सेवा भावना से ओतप्रोत किया साथ ही आज लोनी स्थित गऊशाला व चिकित्सालय के लिए रेडक्रॉस प्रदत्त तिरपाल भी दिए।
 
दूसरे चरण में राजनगर एक्सटेंशन की वीवीआइपी सोसाइटी में सभी मेडस व सफाई कर्मियों को सेनेटरी पैड नैपकिन तथा अल्पाहार देते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूक कियाl
 सेवा के तीसरे चरण में भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद द्वारा थैलेसीमिया के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ताइक्वांडो के बच्चों द्वारा थैलेसीमिया जागरूकता सुरक्षा चक्र का प्रदर्शन वीवीआइपी ऐड्रेसेस, राज नगर एक्सटेंशन गाजियाबाद में  किया गया जिसका एकमात्र उद्देश्य यह था कि सभी बच्चे और अभिभावक थैलेसीमिया के प्रति जागरूक रहें,सचेत रहें  और भविष्य में कोई भी स्थिति आने पर चिकित्सक की सलाह लेते रहे।
 
जानकारी देते हुए इकाई के सभापति रोटेरियन डॉक्टर सुभाष गुप्ता ने बताया कि हमारा मकसद स्वस्थ जनपद l
 हम गाजियाबाद प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग के साथ पूरा तालमेल बिठाकर अन्य संस्थाओं जैसे रोटरी क्लब, लायंस क्लब, भारत विकास परिषद, सेवा भारती आदि जो सेवाभावी संस्था हैं उन सभी को साथ लेकर सभी के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए सेवा कार्यों में संलग्न रहेंगे और हमारी हर संभव कोशिश  रहेगी कि प्रदेश में मिलने वाली हर स्वास्थ्य सेवा सबसे पहले हमारे जनपद में हो l
 
आज इस सेवा कार्य को संपादित करने में सभी का तन मन धन से सहयोग मिला इसमें मुख्य रूप से सचिव डॉ किरण  गर्ग, उपसभापति डॉ अनिल गर्ग,संदीप गुप्ता, डॉ पवन कुमारी, राकेश गुप्ता,सुषमा गुप्ता, रिंकी गुप्ता, डीसी बंसल, अनुराग अग्रवाल  राजेश गुप्ता, मुनेंद्र त्यागी, प्रशांत सरैया, ममता सिंह, नरवीन त्यागी, संजय गर्ग, हरवीर सिंह, संजय मेहरा,मीरा गुप्ता,विवेक गुप्ता, नीरज गुप्ता व पैंथर मार्शल आर्ट एकेडमी के कोच गणेश कुमार के अतिरिक्त एम एम जी राजकीय रक्त संग्रहण कोष के सभी चिकित्सकों, अनुसंधान व प्रयोगशाला कर्मियों के साथ साथ गणमान्य नागरिकों का सहयोग मिला और सभी ने मुक्त कंठ से रेड क्रॉस के कार्यों की प्रशंसा की।
Previous Post Next Post