सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- विश्व एथलेटिक्स डे के उपलक्ष्य में  डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स एसोसिएशन ने डिस्ट्रिक्ट किडस ओपन एथलेटिक चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। चैंपियनशिप का आयोजन महामाया स्पोटर्स स्टेडियम में हुआ। चैंपियनशिप में अंडर 8, अंडर 10 व अंडर 12 वर्ग में सैकडों बालक व बालिका एथलीटस ने हर्डल रेस, लंबी कूद, जैवलीन थ्रो व डिस्कस थ्रो की इवेंट में दमखम दिखाया। संस्था के अध्यक्ष नीरज कुमार व महासचिव लिखिराम चौधरी ने बताया कि चैंपियनशिप में शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। 

अंडर 8 बालिका वर्ग की 40 मीटर हर्डल रेस में तनवी पहले, जोए दूसरे, गर्वी तीसरे, बालक वर्ग में नितिन पहले, राज दूसरे व नक्श तीसरे स्थान पर रहे। अंडर 10 बालिका वर्ग की 80 मीटर हर्डल रेस में दृष्टि पहले, लक्ष्मी दूसरे, कनिष्का तीसरे, बालक वर्ग में यश पहले, तनिश दूसरे, शिवांस तीसरे स्थान पर रहे। अंडर 12 बालक वर्ग की 80 मीटर रेस में दीपांशु, कृष्ण पंडित व दक्ष पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।  पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने खिलाड़ियों को पुरस्कार व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Previous Post Next Post