◼️मंत्री सुनील भराला की गरिमामयी उपस्थिति में सभी प्रत्याशियों को जिताने का किया वादा




रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- नगर निकाय के दूसरे चरण के लिए 11 मई को होने वाले मतदान का मंगलवार शाम को प्रचार थम गया।चुनाव प्रचार थमने से पहले भाजपा महापौर प्रत्याशी सुनीता दयाल ने चुनावी रुख को भाजपा के पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। प्रचार रुकने से कुछ घण्टे पूर्व उन्होंने वार्ड 67 सेक्टर 7 राजनगर में पार्षद प्रत्याशी प्रवीण चौधरी और वार्ड 84 में प्रत्याशी नीरज त्यागी के नेतृत्व में आयोजित जनसभा में प्रत्याशियों का जोरदार स्वागत किया गया। 

आयोजित बैठक के दौरान मंत्री सुनील भराला की गरिमामयी उपस्थिति में मौजूद जनसमूह के बीच विराट ब्राह्मण महासभा ने नगर निगम चुनाव में भाजपा महापौर और पार्षद प्रत्याशियों को समस्त ब्राह्मण समाज से समर्थन का ऐलान करते हुए सभी भाजपा उम्मीदवारों को जिताने का आग्रह किया। महासंघ के सचिव पंडित विकास वशिष्ठ ने मंत्री सुनील भराला व मेयर प्रत्याशी को दिए समर्थन पत्र में उल्लेख किया कि नगर निगम चुनाव में जनपद के समस्त ब्राह्मण बन्धुओ से अनुरोध करते हुए भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की घोषणा की। इस मौके पर सुनील भराला व मेयर प्रत्याशी ने विराट ब्राह्मण महासंघ के पदाधिकारियों का आभार जताया तथा कहा कि ब्राह्मण महासंघ ने उन पर जो विश्वास जताया है निगम में शहर की सरकार बनने पर भाजपा उनके उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। 

मंत्री सुनील भराला ने कहा भाजपा सरकार में बिना भेदभाव के हर धर्म जाति मजहब के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार के साथ शहर की सरकार बनाकर तीसरा इंजन जोड़ दे तो गाजियाबाद के विकास को पंख लगेंगे। प्रचार के अंतिम क्षणों में भाजपा प्रत्याशी सुनीता दयाल ने अपने साथ पार्षद प्रत्याशियों के लिए मौजूद जनसमूह से वोटों की अपील की।
Previous Post Next Post