रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- वार्ड 4 में सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के पार्षद प्रत्याशी राधेश्याम के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए सुभास पार्टी के संस्थापक सत्येंद्र यादव ने कहा है , भारतीय जनता पार्टी के विकास की पोल खुल चुकी हैं भाजपा का विकास से कोई लेना देना नहीं है इसलिए इस बार भाजपा को हटाना है। सुभाष पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा है कि भाजपा ने गाज़ियाबाद में विकास कम विनाश ज्यादा किया है इस लिए अब समय आ गया है ,कि भाजपा को हटाया जाए। राष्ट्रीय कर्मठ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशुल गुप्ता ने कहा गाजियाबाद में भाजपा ने जो भ्रष्टाचार का कीर्तिमान स्थापित किया है जनता नगर निकाय के चुनाव में उसका जवाब देगी, गाजियाबाद मेयर प्रत्याशी प्रिया गुप्ता जिन्हें राष्ट्रीय कर्मठ पार्टी का भी समर्थन प्राप्त है ने कहा हमारी पार्टी जनता की पार्टी और भाजपा धनबलियों की, इस चुनाव में जनबली जीतेगा और धनबली हारेगा।
सभा में गाजियाबाद विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी प्रदीप पाठक, आदि मौजूद रहे । सुभास पार्टी प्रत्याशी वार्ड 11श्रीमती ममता दुबे धर्मपत्नी समाजसेवी अनिल दुबे ने अपने सम्मानित मतदाताओंऔर समर्थको के साथ विशाल पदयात्रा निकाल कर जनसम्पर्क किया सभी मतदाताओं, समर्थको, क्षेत्रवासियो का बहुत बहुत आभार धन्यवाद आपके समर्थन उत्साह को देखकर सभी को कहना पड रहा ममता दुबे की जीत पक्की है । किरण गिरी ( एलएलबी) वार्ड 6 की पार्षद प्रत्याशी हर घर मे संपर्क कर रही है ।वार्ड 13की पार्षद प्रत्याशी रेशू सिंह ने अपने वार्ड में जनसंपर्क कर जनता से अलमारी पर वोट देकर विजयी बनाने की अपील की है। 84के पार्षद प्रत्याशी वागीश शर्मा ने राजनगर में जनसंपर्क किया और अपने और मेयर के लिए वोट मांगे वार्ड 64 से पार्षद प्रत्याशी रेखा शर्मा ने प्रचार के आख़िरी दिन अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया।
जनसंपर्क अभियान के दौरान पार्षद प्रत्याशी रेखा शर्मा ने कहा जनता की शक्ति से बड़ी शक्ति लोकतंत्र कोई नहीं होती है । हमारे वार्ड की जनता अबकी बार बाहुबलियों को सबक सिखाएगी वार्ड 69 में स्वाति शर्मा पार्षद प्रत्याशी ने लाल- पीले क्वार्टर में जाकर पदयात्रा किया और विकास के नाम पर अपने लिए वोट मांगे। वार्ड-70 के पार्षद प्रत्याशी रंजीत शर्मा ने भव्य कार्यक्रम कर अपने लिए वोट मांगे लिए वोट मांगे। वार्ड के 91 की पार्षद प्रत्याशी प्रियंका ने जनसंपर्क कर माता बहनों और क्षेत्रवासियों से अपने लिए वोट मांगा, वार्ड 29 के पार्षद प्रत्याशी संतोष कुमार ने एक विशाल जनसभा किया जिसमें वार्ड 29के बहुत से भाइयों और बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया , वार्ड 88के पार्षद प्रत्याशी विवेक पंडित ने अपने लिए वोट मांगे और जनता को हृदय से समर्थन देने के लिए आभार व्यक्त किया वार्ड नंबर 28 राजीव कॉलोनी के न्यू हिंडन विहार में पार्षद प्रत्याशी दीपक जाटव के अपने पक्ष में प्रचार किया। दिन के दोपहर में कड़ी धूप में न्यू हिंडन बिहार के सम्मानित जनता आशीर्वाद देने पहुंची उसके लिए सभी माताएं बहने वरिष्ठ जनों नौजवान साथियों का बहुत बहुत धन्यवाद हार्दिक आभार