सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल ने सीबीएसई की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल का कक्षा 10 व कक्षा 12 में परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। स्कूल के कक्षा 12 वीं के छात्र प्रकाम्य ने 99 प्रतिशत अंक ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम में प्राप्त कर स्कूल में टॉप किया। कक्षा 10 में गिरीशा त्यागी ने 96 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल में टॉप किया।
सानिया यादव व अंशुमन त्रिपाठी ने 96 प्रतिशत अंकों के साथ सेकंड पोजीशन हासिल की है। सभी छात्रों ने सभी विषयों में 96 से 99 अंक प्राप्त किए। विद्यालय की प्रबंधक विभा रावत, प्रधानाचार्य रत्ना त्यागी व हेड मिस्ट्रेस उपाली भट्टाचार्य ने कक्षा 10 व 12 के टॉपर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। उन्होंने शत-प्रतिशत परिणाम के लिए स्कूल के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व समस्त स्टॉफ को बधाई दी।