रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- वरिष्ठ समाजसेवी और व्यापारी नेता अजय चोपड़ा ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मांग की है कि देहरादून आनन्द विहार वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव गाज़ियाबाद जंक्शन पर भी किया जाना चाहिए। गाजियाबाद उतर प्रदेश का प्रवेश द्वार होने के साथ एक महत्वपूर्ण उधोंगिक शहर है... राजनैतिक रूप से भी केंद्रीय मंत्री से लेकर विधान परिषद सदस्य एवं अनेको राजनैतिक हस्तिया मे शहर मे मौजूद है.... रेल मंत्री से विनम्र निवेदन है कि वन्दे भारत ट्रैन का गाज़ियाबाद मे स्टोपेज़ शहर के चहुमुखी विकास मे चार चाँद लगा देगा।