रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- आज से 10 दिन तक विद्यालय की ओर से ऑनलाइन समर कैंप का आयोजन किया जाएगा।
गर्मी की भयावहता को देख कर के ऐसा निर्णय विद्यालय प्रशासन के द्वारा किया गया कि छात्रों को कुछ क्रिएटिव कार्य घर पर ही कराया जाए। प्रतिदिन अलग-अलग एक्टिविटी छात्रों से कराई जाएंगी। इसमें आज कला की अध्यापिका श्रीमती  सोनिका  जी श्रीमती पूजा जी, श्रीमती याचना  जी के द्वारा आर्ट एंड क्राफ्ट की एक्टिविटी कराई गई गई ।छात्रों ने अपने घर पर विद्यालय द्वारा भेजी गई एक्टिविटी का अवलोकन करते हुए क्राफ्ट चित्रकला के चित्रों को बनाया ।

विद्यालय की प्रधानाचार्या रेखा शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन छात्रों से अलग-अलग क्रियाकलाप कराएं । इसमें प्रमुख रूप से हिंदी अंग्रेजी सुलेख , फायर लेस कुकिंग ,मेहंदी, मिट्टी के द्वारा खिलौने ,फल सब्जियां आदि बनाना,
संगीत ,नृत्य और भजन गायन आदि एक्टिविटी कराई जाएगी। घर में बालक शैक्षिक और बौद्धिक क्रियाकलापों में व्यस्त रहे ।उसका मानसिक एवं बौद्धिक स्तर निरंतर बढ़ता रहे , इस दृष्टि से समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
Previous Post Next Post