रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- डॉ नितिन गौड़, नगर आयुक्त द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की वर्चुअल बैठक में प्रतिभाग करते हुए गाजियाबाद में स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर चल रही तैयारियों के बारे में रिपोर्ट प्रस्तुत की। नगर निकाय उत्तर प्रदेश के निदेशक तथा एसबीएम के मिशन डायरेक्टर  डॉ नितिन बंसल की अध्यक्षता में बैठक हुई। मौके पर अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव वरिष्ठ प्रभारी स्वास्थ्य, एसबीएम के नोडल अधिकारी डॉ मिथिलेश,  महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी उपस्थित रहे।

स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर गाजियाबाद नगर निगम की तैयारी जोरों से चल रही है, जिसमें शासन भी लगातार गाजियाबाद पर नजर बनाए हुए हैं नगर आयुक्त के नेतृत्व में शहर में  स्वच्छता के साथ-साथ सौंदर्यकरण पर भी बल दिया जा रहा है स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम मानकों के अनुरूप व्यवस्था में जुटी हुई है जिसका जायजा समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारीगण भी ले रहे हैं वर्चुअल बैठक के माध्यम से निदेशक नगर निकाय उत्तर प्रदेश द्वारा सीवर संबंधित समस्याओं के समाधान पर भी चर्चा की, महाप्रबंधक जल को बेहतर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया।

बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ लगातार बेहतर कार्य कर रहे हैं जिनके नेतृत्व में गाजियाबाद नगर निगम तथा माननीय पार्षदगन भी स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 को सफल बनाने में जुटे हुए हैं, वर्चुअल बैठक के साथ-साथ गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत मौके पर भी स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियां देखने को मिल रही है जिसमें शहर वासियों की जनभागीदारीता भी अहम भूमिका निभा रही है।
Previous Post Next Post