सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

आगरा :- अखिल भारतीय कोली कोरी समाज (रजि- नई दिल्ली) द्वारा मेघावी छात्र छात्रा सम्मान समारोह छीतरमल की धर्मशाला चारसू गेट पर सम्पन्न कराया गया। जिसमें प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण 120 विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र दिये गये साथ ही साथ कोरी समाज के नव निर्वाचित पार्षदगणों को भी सम्मानित किया गया कार्यक्रम मे वक्ताओं ने शिक्षा के विषय में अपने अपने विचार रखे। पंकज माहौर ने अपने वक्तव्य में कहा कि संसाधनों के अभाव मे रहकर भी विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण की यह एक प्रेरणा है। और पार्षद बंटी माहौर ने कहा कि शिक्षा यह शेरनी का दूध है जो पियेगा वो दहाड़ेगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष भगवान सिंह माहौर उत्तर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजकुमार माहोर यूथ विंग अध्यक्ष ओमप्रकाश माहौर मुकेश, रवि, राजेश अशोक कोटिया , जीडी माहौर, पार्षद बद्री प्रसाद, पार्षद मधु माहौर, रेनू माहौर, संध्या माहौर, राजेन्द्र माहौर, घनश्याम माहौर, प्रदीप माहौर, राजीव महेन्द्र एव यूथ विंग की नवीन दायित्व रचना में प्रेम माहौर जीतू, राहुल नाम की घोषणा की। संचालन नरेंद्र माहौर ने किया  एवं व्यवस्था लव माहौर ने देखी।
Previous Post Next Post