रिपोर्ट :- विकास शर्मा

हरिद्वार :- हरिद्वार क्षेत्र के कई स्थानों पर पानी की किल्लत होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । ज्वालापुर क्षेत्र के कसाबान में करीब 100 से अधिक परिवारों ने पानी की सप्लाई बाधित होने के कारण रोष व्यक्त करते हुए जल संस्थान से पानी सप्लाई जारी करने की मांग की।                        

कस्साबान क्षेत्र के वार्ड नंबर 45 के क्षेत्रवासियों को विगत 3 दिन से पानी की समस्या के कारण जूझना पड़ रहा है। क्षेत्र में हैंडपंप ना होने के कारण लोगों को आधा किलो मीटर से अधिक दूरी से अपने जीवन यापन के लिए पानी की सप्लाई की पूर्ति करनी पड़ रही है। क्षेत्र के लोगों का आरोप है विगत 3 दिन से पानी की सप्लाई मात्र एक घंटा सुबह आपूर्ति जल संस्थान द्वारा की जा रही है। 

जिससे लोगों को पानी की आपूर्ति नहीं हो पाती। इसके कारण यह विकट समस्या बनी हुई है। क्षेत्र में आबादी में पानी की आपूर्ति अधिक होने के कारण ट्यूबवेल में जल संस्थान द्वारा पानी समय पर नहीं भरा जाता। जल संस्थान जेई राव परवेज के अनुसार क्षेत्र में आबादी अधिक बढ़ने के कारण ट्यूबवेल से पानी की आपूर्ति अपर्याप्त है। शीघ्र ही इस समस्या का निराकरण कर पानी की आपूर्ति क्षेत्र में बहाल की जाएगी।
Previous Post Next Post