रिपोर्ट :- वेदप्रकाश चौहान
हरिद्वार :- हरिद्वार के सैकड़ों बैटरी रिक्शा चालकों ने भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज जखमोला के नेतृत्व में पुलिस द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न को लेकर हरिद्वार ट्रैफिक पुलिस के उच्च अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन भाजपा नेता मनोज जखमोला ने कहा कि बिना वजह किसी भी ई रिक्शा वालों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
तीर्थ नगरी हरिद्वार में ट्रैफिक पुलिस के कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा आए दिन ई रिक्शा चालकों को बिना वजह उत्पीड़न कर चालान किए जा रहे हैं। कहीं कहीं तो पुलिस कर्मी अपनी मनमानी करते हुए वाहनों को सीज कर हजारों रुपए के चालान कर रहे हैं जिससे ऐसे गरीब मेहनत करने वाले रिक्शा चालकों के सामने रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो रही है। ई रिक्शा चालकों ने बताया कि उन्हें ट्रैफिक पुलिस द्वारा अपने अपने रूट पर वाहनों को चलाने के प्लान बनाए गए हैं। जिसमें सभी रिक्शा चालक नियमों के पालन करते हुए रिक्शा चला रहे हैं। उसके बावजूद भी कुछ ट्रैफिक पुलिस कर्मी वाहन का चालान कर रहे हैं।
जिससे मजबूरन सभी रिक्शा चालक एकत्रित होकर हरिपुर कलां निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज जखमोला से मिले और ट्रैफिक पुलिस द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न के बारे में वार्ता की जिसको गंभीरता से लेते हुए भाजपा नेता के आवाहन पर सभी रिक्शा चालकों को हरिद्वार के ट्रैफिक पुलिस के उच्च अधिकारियों से वार्ता कर ज्ञापन देने की सहमति बनी जिसमें आज भाजपा नेता मनोज जखमोला के नेतृत्व में सैकड़ों ई रिक्शा चालकों ने ट्रैफिक पुलिस कार्यालय में पहुंच कर ट्रैफिक पुलिस अधिकारी विकास पुंडीर एवं पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक हरिद्वार रेखा यादव से भेंट कर एक ज्ञापन सौंपा
ज्ञापन में बताया कि हरिद्वार में ई रिक्शा चालकों पर ट्रैफिक पुलिस के कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा पिछले काफी समय से बिना वजह चालान काट कर उत्पीड़न किया जा रहा है यदि कोई ई रिक्शा चालक नियम का पालन नहीं करता तो उस पर कार्रवाई होने पर उन्हें कोई शिकायत नही है लेकिन जो नियम पालन करते हुए रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं उन पर भी बिना वजह चालान कर परेशान किया जा रहा है जिसको पुलिस के उच्च अधिकारियों ने गंभीरता से सुना और बताया कि हरिद्वार पुलिस के पास करीब छः हजार ई रिक्शा के रजिस्ट्रेशन हैं लेकिन कुछ अन्य राज्यों से आए ई रिक्शा बिना अनुमति से चल रहे हैं जिससे हरिद्वार की सड़कों पर जाम की स्थिति पैदा हो रही है पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक रेखा यादव ने कहा कि हरिद्वार में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आना रहता है जिसमें यातयात व्यवस्था में काफी दिक्कत रहती है और ई रिक्शा वाहनों को हाइवे पर चलाने की कोई अनुमति नहीं दी गई है उसके बावजूद कुछ ई रिक्शा चालक हाईवे पर अपना वाहन चला रहे हैं जिससे सड़कों पर जाम लग रहे हैं और दुर्घटना का भी डर बना रहता है।
पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक रेखा यादव ने भरोसा दिलाया कि जो भी रिक्शा चालक अपने अपने तय रूट पर नियम पालन करते हुए रिक्शा चलाता है उसके बावजूद यदि कोई पुलिस कर्मी द्वारा परेशान करने की शिकायत मिलती है तो कार्यवाही की जाएगी उन्होंने सभी रिक्शा चालकों से अपील करते हुए कहा कि यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में पुलिस का सहयोग करें जिस पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज जखमोला ने पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक रेखा यादव एवं ट्रैफिक पुलिस अधिकारी विकास पुंडीर का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया।
ज्ञापन देने वालों में विदित शर्मा, आकाश भाटी ,दीपांशु विद्यार्थी (प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा भाजपा ,) धर्मेंद्र ग्वाड़ी,मनोज शर्मा उप प्रधान हरिपुर कलां ,दीपक चौहान , मधुर शर्मा एवं सैकड़ों रिक्शा चालक उपस्थित रहे।