रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- पर्यावरण के लिए जीवन शैली मिशन के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए सीआईएसएफ और वन विभाग की एक संयुक्त साइकिल रैली प्रातः 7 बजे सीआईएसएफ कैंप 05वीं आर0बी0 से श्रीराम चौक इंदिरापुरम तक निकाली गई। इस जागरूकता रैली का उद्देश्य लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वैश्विक अभियान मिशन लाइफ जिसमें पर्यावरण के लिए एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए स्थानीय लोगों को जागरूक करना तथा जोड़ना है। 

रैली के दौरान सीआईएसएफ के यूनिट कमांडर सीनियर कमांडेंट हरीओम गांधी तथा वन विभाग की वन क्षेत्राधिकारी खुशबू उपाध्याय ने संदेश स्वर्ण जयंती पार्क में जॉगर्स के साथ मिशन लाइफ से संबंधित बातें साझा करते हुए ऐसी दैनिक जीवनशैली अपनाने पर जोर दिया जिससे पर्यावरण के संरक्षण में हर व्यक्ति अपना व्यक्तिगत योगदान दे सके। इसके साथ ही एक स्वस्थ पर्यावरण के लिए एक सकारात्मक बदलाव का हिस्सा बने। रैली के माध्यम से जलवायु परिवर्तन के नकारात्मक प्रभावों से लोगों को जागरूक किया गया तथा धरती के स्थायी भविष्य के लिए दैनिक जीवनशैली में बदलाव के ज़रिए जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, प्लास्टिक के उपयोग में कमी तथा ई-वेस्ट प्रबंधन पर जागरूकता बढ़ाई।

उपरोक्त रैली में सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट हरिओम गांधी सहित डिप्टी कमांडेंट पवन कपाटिया तथा वन विभाग की अधिकारी खुशबू उपाध्याय, विकास सिंटोरिया, मोहम्मद रियाज़ खान, ऋतु शुक्ला सहित अन्य सीआईएसएफ के 100 से अधिक साइकिल सवारों ने हिस्सा लिया।
Previous Post Next Post