रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में वीरवार को नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज चंद्रपुरी गाजियाबाद में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ0 जनरल वीके सिंह ने स्वनिधि महोत्सव का शुभारंभ किया। जिसमें नगर निगम में पंजीकृत रेहड़ी पटरी वाले शामिल हुए। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत हर महीने ₹1000 की सहायता राशि रेहड़ी पटरी वालों को दी जाती है। उन्होंने कहा कि जिस वक्त कोरोना काल में इस वर्ग की कोई भी सुध लेने वाला नहीं था उस वक्त प्रधानमंत्री जी ने इनके बारे में सोचा और इन्हें ₹1000 की सहायता राशि देनी शुरू की, जो कि अब तक अनवरत चलती आ रही है। इसके अलावा इस योजना के तहत रेहड़ी पटरी वालों को ₹10000 लोन की भी सुविधा बैंकों से उपलब्ध कराई गई थी जिससे कि वह अपना रोजगार स्थापित कर सकें। उन्होंने रेहड़ी पटरी एवं लघु उद्योग करने वाले दुकानदारों को उनकी आय बढ़ाने एवं पीएम स्वनिधि योजना एवं अन्य योजनाओं से अधिक से अधिक लाभ उठाकर अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के सम्बन्ध में प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना से रेहड़ी-पटरी वालों के जीवन में खुशहाली आई है। यह योजना प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच एवं अंत्योदय की भावना को साकार कर रही है। एक छोटा स्ट्रीट वेंडर भी अपना स्वरोजगार स्थापित कर सम्मान के साथ अपना जीवनयापन कर सकता है। उन्होंने कहा कि स्वनिधि महोत्सव में ऋण प्राप्त करने वाले लाभार्थी सरकार की आठ केंद्रीय योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि योजना में पात्र रेहडी पटरी वालों को 10 हजार का ऋण प्रदान किया जाता है। जिसे समय से अदा करने पर सात प्रतिशत की सब्सिडी प्राप्त होती है। 10 हजार का ऋण चुका देने पर 20 हजार रुपये का ऋण मिलता है। 20 हजार से बढ़ कर ये 50 हजार रुपये तक पहुंचता है। डिजीटल लेन-देन करने पर 1200 रुपये तक का वार्षिक कैशबैक प्राप्त होगा।
जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि योजना के अन्तर्गत जनपद के लगभग 42000 वेण्डर्स द्वारा लाभ प्राप्त कर लिया गया है। कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा वेण्डर्स को अन्य 08 योजनाओं से जुड़कर लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया तथा अवगत कराया गया कि आज स्वनिधि महोत्सव के दौरान इन समस्त 08 (प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना, बी0ओ0सी0डब्ल्यू0 के तहत पंजीकरण, प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना) योजनाओं से सम्बन्धित विभागों द्वारा अपनी-अपनी योजनाओं के स्टॉल भी लगाये गये है, जिसमें बैंकों से सम्बन्धित अधिकारीगण, जिला पूर्ति विभाग, श्रम विभाग, मुख्य चिकित्सा विभाग आदि के अधिकारी एवं कर्मचारी स्टॉल में उपस्थित है।
वेण्डर्स इन स्टॉल में जाकर योजनाओं का लाभ उठा सकते है। कार्यक्रम में मा0 केंद्रीय राज्य मंत्री जी एवं जिलाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से रेहड़ी पटरी वाले दुकानदारों को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये गये तथा पी0एम0 स्वनिधि योजना के अन्तर्गत पी0एन0बी0 बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा एवं भारतीय स्टेट बैंक के स्वीकृत लाभार्थियों का ऋण वितरण कर चैक उपलब्ध कराये गये तथा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एवं एच0डी0एफ0सी0 बैंक द्वारा पी0एम0 स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को प्रथम ₹10000/-, द्वितीय ₹20000/- एवं तृतीय ₹50000/- की धनराशि सिंगल क्लिक के माध्यम से सीधे खाते में हस्तान्तरित की गयी। इसके अतिरिक्त रेहड़ी पटरी वाले दुकानदारों की स्टाल तथा डूडा द्वारा संचालित दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक स्वयं सहायता समूह गठन के अन्तर्गत गठित समूहों की महिलाओं द्वारा हाथ से निर्मित/तैयार किये गये सामान की प्रदर्शिनी भी लगाई गई। कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम (नृत्य, गायन, मेंहदी कम्पटीशन एवं नुक्कड नाटक) भी प्रस्तुत किये गये।
इस कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त नगर निगम गाजियाबाद अरूण कुमार यादव, उप जिलाधिकारी सदर विनय सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी डॉ0 सीमा, एलडीएम हिमांशु शेखर तिवारी, शहर मिशन प्रबन्धक भानूप्रिया सारस्वत, श्रीमती बन्दना, श्री कौशलेन्द्र सिंह व समस्त सामुदायिक आयोजक डूडा आदि भी उपस्थित रहे।