रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- महापौर सुनीता दयाल ने मंगलवार को आपने आवास पर जनता की समस्याएं सुनी जिसमे सड़क पर अतिक्रमण,सड़क निर्माण, पेयजल आपूर्ति की समस्या,पानी मे सीवर मिक्स की शिकायत प्राप्त हुई। जिनको महापौर ने संबंधित अधिकारियों को फ़ोन वार्ता कर समस्याओं के समाधान हेतु निर्देशित कर तत्काल संबंधित व्यक्ति से सम्पर्क कर इस समस्याओं का निस्तारण करें।

महापौर ने आवास पर आए हुए लोगो से अपील की कि आपके यहाँ नगर निगम की गाड़ी कूड़ा लेने आती है आप अपने घरों से कूड़ा अलग अलग अलग (गीला-सूखा अलग अलग) कर के कूड़ा गाड़ी में डाले,साथ ही अपने अपने क्षेत्रों में प्लास्टिक का प्रयोग न करें, आगामी बरसात में 1 व्यक्ति 1 पौधा लगाए और उसका पालन पोषण भी करें, आप सभी नगर निगम का सहयोग करें। आपकी समस्याओं का निस्तारण हेतु अधिकारी आप से सम्पर्क कर समस्या का समय से निस्तारण करेंगे।
Previous Post Next Post