सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- एजी क्रिकेट अकैडमी व टीपीजी क्रिकेट अकैडमी के बीच सिटी फॉरेस्ट क्रिकेट ग्राउंड पर मैच खेला गया। मैच में एजी क्रिकेट अकैडमी 15 रन से विजयी रही। मैच में एजी क्रिकेट अकैडमी ने टॉस जीता व पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने अक्षत शर्मा की नाबाद 84 रन की पारी की मदद से 40 ओवर में 7 विकेट पर 274 रन का स्कोर खडा किया। जूलियस अधाना ने नाबाद 30 रन बनाए। टीपीजी क्रिकेट अकैडमी के गेंदबाजों ने 46 रन अतिरिक्त रन दिए।
हिमांशु सिंह ने 2 बल्लेबाजों को आउट किया। 275 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीपीजी क्रिकेट अकैडमी अच्छी शुरूआत के बावजूद 40 ओवर में 5 विकेट पर 259 रन ही बना पाई और 15 रन से मैच हार गई। उदय शर्मा ने 75 रन, वंश पांडे ने नाबाद 58 रन, संजय तनु ने 33 व डी सी यादव ने 30 रन का योगदान दिया। ऋषभ वर्मा व नमन डबास ने 2-2 विकेट लिए। अक्षत शर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।