रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- संतोष अस्पताल अब सुपर स्पेशलिटी होने जा रहा है। जल्द ही संतोष अस्पताल में कार्डिक सर्जरी, न्यूरो सर्जरी और नेफ्रोलॉजी से संबंधित सभी तरह के उपचार सस्ती दरों पर उपलब्ध होंगे। इस संबंध में सोमवार को अस्पताल प्रबंधन की ओर से सीएसआर प्रमुख स्वेता चौधरी ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि अस्पताल में फिलहाल सभी आधुनिक जांचें सस्ती दरों पर उपलब्ध हैं। स्वेता चौधरी ने बताया कि संतोष अस्पताल पिछले 25 वर्षों से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवा रहा है। संतोष अस्पताल में आयुष्मान योजना से संबंधित लगभग सभी तरह से उपचार भी उपलब्ध हैं। अब संतोष अस्पताल स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए सुपर स्पेशलिटी हो रहा है। 

अस्पताल में हृदय रोग विभाग, किडनी संबंधी उपचार, गेस्ट्रोलॉजी और न्यूरोलॉजी विभाग शुरु किए गए हैं। स्वेता चौधरी ने कहा कि संतोष अस्पताल में एनसीआर में सबसे सस्ती दरों पर मरीजों को उपचार मुहैया करवाया जाता है। फिलहाल सभी नए विभागों में सभी तरह की आधुनिक जांच और उपचार शुरु कर दिया गया है। सभी विभागों में सर्जरी भी जल्द ही शुरु की जाएगी। अस्पताल में ब्लड बैंक, लैब, रेडियोलॉजी, इमरजेंसी 24 घंटे उपलब्ध हैं। अस्पताल की ओर से जिले के ग्रामीण इलाकों में भी लगातार कैंप लगाकर ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सस्ती दरों पर उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
Previous Post Next Post