◼️हरिद्वार के समस्त व्यापार मंडल व जनप्रतिनिधि संत समाज  प्रतिनिधियों द्वारा प्रशासन को हर संभव सहयोग का दिलाया भरोसा




रिपोर्ट :- वेदप्रकाश चौहान

हरिद्वार :- उत्तराखंड हरिद्वार में हर वर्ष कावड़ यात्रा में भारी संख्या में शिव भक्त हरिद्वार में गंगा जल लेने पहुंचते हैं जिसमें हरिद्वार जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में अहम भूमिका रहती है इस वर्ष भी आगामी जुलाई माह में कांवड यात्रा में भारी संख्या में शिव भक्तों के आने की संभावना बताई जा रही है जिसको लेकर आज सी सी आर में हरिद्वार प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की एक संयुक्त रूप से बैठक आयोजित की गई जिसमें हरिद्वार के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे बैठक में हरिद्वार के समस्त व्यापार मंडल एवं जनप्रतिनिधि संत समाज प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे बैठक में हरिद्वार जिला प्रशाशन द्वारा कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई एवं उपस्थित सभी पदाधिकारियों से सुझाव लिए गए 
ताकि कांवड़ यात्रा को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा सके।

जिसमें बैठक में हरिद्वार व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कई बड़ी समस्याओं से अवगत कराया वहीं यातायात व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई तीर्थ नगरी हरिद्वार में हर वर्ष कई राज्यों से शिव भक्त हरिद्वार में गंगा जल लेने पहुंचते हैं। जिससे हरिद्वार शहर के साथ ही मुख्य मार्गों पर भारी भीड़ होने के कारण स्थानीय लोगों को भी दिक्कत रहती है जिसमें हरिद्वार के स्कूल आने जाने वालों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। जिसको हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था को लेकर हरिद्वार ट्रैफिक पुलिस भी बड़ाई जाएगी जो हरिद्वार शहर एवं मुख्य मार्गों पर तैनात रहेगी हरिद्वार के  अधिकारियों द्वारा भी कांवड़ मेले पर नजर रखी जायेगी 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने हरिद्वार के व्यापारियों से भी अपील करते हुए कहा कि शहर में किसी भी तरह से अतिक्रमण ना करें जिससे व्यवस्था में कोई दिक्कत न हो
हरिद्वार जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्व्याल द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों से सुझाव लिए गए व भरोसा दिलाया कि हरिद्वार प्रशासन द्वारा कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में पूर्ण रूप से तत्पर है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस द्वारा सभी कांवड़ यात्रा में आने वाले शिव भक्तों को 12 फिट से बड़ी कावड़ लाने के लिए मना किया गया है। उत्तराखंड पुलिस द्वारा शिव भक्तों से अपील करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा को मर्यादित तरीके से करें जिससे किसी भी तरह की असुविधा न हो

बैठक में कई महत्वपूर्ण सुझावों पर हरिद्वार प्रशासन द्वारा सहमति जताई एवं सभी पदाधिकारियों से भी अपील करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से इस वर्ष भी कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने में अपना योगदान दें जिस पर हरिद्वार व्यापार मंडल एवं सभी पदाधिकारियों ने प्रशासन को भरोसा दिलाया कि कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में उनका पूर्ण रूप से सहयोग रहेगा। बैठक में हरिद्वार प्रशासन द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया गया।

बैठक में हरिद्वार जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्व्याल ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ,पुलिस अधीक्षक (क्राइम ट्रैफिक) रेखा यादव, पुलिस अधीक्षक नगर स्वतंत्र कुमार ,पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर निहारिका सेमवाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्सर मनोज कुमार ,पुलिस  क्षेत्राधिकारी हरिद्वार नगर जूही मनराल ,पुलिस क्षेत्राधिकारी रुड़की पल्लवी त्यागी, सीओ ट्रैफिक राकेश रावत ,एवं हरिद्वार के सभी  थाना प्रभारी अधिकारी गण चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post