रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर की पूण्य स्मृति मे रक्तदान शिविर का आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा विभाग द्वारा किया गया। डा जितेन्द्र सिह ने बताया कि कार्यक्रम विभाग संघ कार्यालय SK117 शास्त्री नगर पर हुआ। जिसमे वरदान ब्लँड बैक द्रारा 125 लोगो ने ब्लँड के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया। जिसमे 95 लोगों ने ब्लँड डोनेट किया। प्रांत के संघचालक प्रेमचन्द ,विभाग कार्यवाह देवेन्द्र द्रारा रक्तदान शिविर का उद्धघाटन किया गया। कार्यक्रम मे उपस्थित स्वयंसेवक मे डा0 जितेन्द्र सिंह मनमीत  महानगर कार्यवाह,अतुल ,अजय  ,रामतशेवर  ,आलम  ,सूनिल  ,अनिल सभी का कार्यक्रम मे विशेष योगदान रहा ।
Previous Post Next Post