सुशील कुमार शर्मा
स्वतंत्र पत्रकार.....✍🏻
ग्रेटर नोएडा :- इरोज सम्पूर्णम सोसायटी, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति योजना के अन्तर्गत जानकारी एवं महत्वता को बताने के लिए "मातृशक्ति मको सम्बल" जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।श्रीमति सरिता सिंह (एस०एच०ओ० महिला सुरक्षा) ने आकर राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के द्वारा महिलाओं के लिए चल रहे योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। सभी महिलाओं को वीमेन पावर लाइन 1090 के बारे में भी जानकारी दी गयी। लगभग 400 से अधिक महिलाओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम में सोसायटी में रहनेवाली कामकाजी महिलाएं एवं गृहणियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में सोसायटी में अपनी सेवा देने वाली महिलाओं ने भी बढ चढ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अगुवाई सम्पूर्णम अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन की सलाहकार समिति के सदस्य मोम्पी गुरिया, भागीरथ, जयपाल सिंह एवं सोसायटी के श्रीराम नवमी समारोह समिति के सदस्य जयश्री चौहान, रीमा रॉय चौधरी एवं गगन सिंघल ने की।
हर वर्ग की महिलाओं को एक साथ कार्यक्रम में भाग लेते हुए देखने के बाद सरिता सिंह (एस०एच०ओ० महिला सुरक्षा) ने कहा कि इस सोसायटी में सम्पूर्णम अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन का एक अद्वितीय चरित्र देखने को मिला है जहाँ सभी वर्ग, सभी धर्म एवं सभी उम्र की महिलाओं में एकता दीख रही है, वहीँ सभी का एक दूसरे के लिए सम्मान भी दिख रहा है।
सोसायटी के भाजपा इकाई के अध्यक्ष नवनीत जुनेजा, युवा प्रमुख अभिषेक गौरव शर्मा, सचिव अभिषेक सिंह, मन की बात प्रमुख कमल किशोर गर्ग एवं सोशल मीडिया प्रमुख पूनम गौतम भी कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए थे । इस कार्यक्रम की अगुवाई करने वाली मोम्पी गुरिया सम्पूर्णम अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के सलाहकार समिति की सदस्या होने के साथ- साथ सोसायटी के भाजपा इकाई की महिला प्रमुख भी हैं।इस कार्यक्रम में सभी महिलाकर्मियों एवं अपने क्षेत्रों में काम कर रही महिलाओं को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सम्पूर्णम अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन की ओर से प्रमाणपत्र के साथ-साथ सरिता सिंह (एस०एच०ओ० महिला सुरक्षा) द्वारा सम्मानित भी किया गया व कार्यक्रम का सफल आयोजन करने के लिए कार्यक्रम के आयोजक श्रीमती मोम्पी गोरिया, जयश्री चौहान, भागीरथ व जयपाल सिंह को विशेष धन्यवाद दिया।