सुशील कुमार शर्मा
स्वतंत्र पत्रकार.....✍🏻

गाजियाबाद :- रोटरी क्लब ऑफ चिरंजीव विहार गाजियाबाद द्वारा रोटरी डिस्ट्रिक्ट के टैबलेट वितरण प्रोजेक्ट के तहत नगर निगम बालिका इण्टर कॉलेज महरौली गाजियाबाद की छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम का आयोजन क्लब प्रेसिडेंट स्मृति खुराना के सहयोग से किया गया तथा बालिकाओं को टैबलेट प्रदान किए। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल की प्रिंसिपल एवम टीचर्स ने स्कूल की होनहार छात्राओं के नाम प्रस्तावित किए तथा अन्य छात्राओं को भी मेहनत कर आगे बढने के लिए प्रोत्साहित किया। 

रोटरी क्लब ऑफ चिरंजीव विहार द्वारा अपने इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए तथा टैबलेट्स वितरित करने के लिए क्लब की और से क्लब प्रेसिडेंट स्मृति खुराना एवम् उनके पति अतुल खुराना उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर  सुरेन्द्र अरोड़ा  की देख रेख में सम्पन हुआ।  स्कूल की प्रिंसिपल , टीचर्स एवम बालिकाओं के अभिभावकों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की गरिमा बढाई। टैबलेट पा कर छात्राओं के चेहरों पर प्रसन्नता की झलक देखने को मिली।
Previous Post Next Post