◼️राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने किया आईवीएफ कैंप का उद्घाटन

◼️एनसीआर में टेस्ट ट्यूब बेबी लाने वाली पहली डॉक्टर अर्चना शर्मा



रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- नेहरू नगर स्थित गणेश अस्पताल में निशुल्क आईवीएफ कैंप का आयोजन किया गया। प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने दीप प्रज्वलित कर कैंप का उद्घाटन किया। अस्पताल के एमडी डॉक्टर प्रतीक शर्मा ने बुके देकर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार का स्वागत किया। राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा गणेश अस्पताल अपने नाम को सार्थक कर रहा है आमजन का अस्पताल है जिसमें निसंतान दंपतियों की गोद भर उनके जीवन में खुशियां भर रहा है। उन्होंने बताया परिवार में बच्चों का होना बेहद जरूरी है लेकिन कुछ परिस्थितियों में महिला व पुरुषों में कुछ कमी होने के कारण बच्चे नहीं हो पाते इसका इलाज गणेश अस्पताल की टेस्ट ट्यूब बेबी विशेषज्ञ डॉक्टर अर्चना शर्मा द्वारा बखूबी कई वर्षों से किया जा रहा है । उन्होंने अब तक ना जाने कितने दंपत्ति की सुनी गोद भरके कई टूटे परिवारों को भी बचाने का कार्य किया है। 

डॉक्टर अर्चना शर्मा ने बताया की आज की भागदौड़ भरी जिंदगी और गलत खानपान की वजह से बांझपन की समस्या बढ़ रही हैं। बच्चा न होने का कारण महिला और पुरुष में से किसी को भी समस्या हो सकती हैं, जिसका उपचार हमारी अनुभवी टीम द्वारा किया जाता हैं जिसे में खुद लीड करती हूं। उन्होंने बताया की कैंप में करीब 136  मरीजों की जांच की गई और इस दौरान कई टेस्ट भी निशुल्क किए गए। इस मौके पर गणेश अस्पताल के जी एम एडमिन संजय केसरवानी, जी एम एच आर बिराज सिंह, जी एम मार्केटिंग अभय श्रीवास्तव, विजया सहित गणेश अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहे।
Previous Post Next Post