सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻

गाजियाबाद :- दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद सोसायटी द्वारा जेईई एडवांस  में ऑल इंडिया तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्कूल के छात्र ऋषि कालरा को सम्मानित किया गया। ऋषि कालरा को उच्च अध्ययन करने और साइबर सुरक्षा स्टार्टअप के अपने सपने को पूरा करने के लिए पांच लाख रूपये की छात्रवृत्ति भी दी गई। 

स्कूल के चेयरमैन ओम पाठक, स्कूल के डायरेक्टर राजेश खन्ना, स्कूल की प्रधानाचार्य कैप्टन डॉ. दिनीशा भारद्वाज ने ऋषि कालरा को स्मृति चिंह व पांच लाख रूपये का चेक देकर सम्मानित किया। ऋषि कालरा के दादा डॉ आर के कालरा, पिता डॉ राजेश कालरा, माता डॉ दीपा कालरा व स्कूल के शिक्षक-शिक्षकाएं भी मौजूद रहे। ऋषि कालरा ने स्कूल के बच्चों के साथ स्कूल में बिताए पलांें के अनुभव शेयर किए व उन्हें सफलता पाने के टिप्स भी दिए।
Previous Post Next Post