सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाज़ियाबाद :- कोर्ट के आदेश पर बद्दो 23 जून की सुबह से 26 जून की सुबह 11 बजे तक पुलिस कस्टडी रिमांड पर रहेगा। ऑनलाइन गेम की आड़ में धर्मांतरण सिंडिकेट चलाने के आरोपी खान शहनवाज मकसूद उर्फ बद्दो ने आखिरकार गाजियाबाद पुलिस को अपना पाकिस्तान कनेक्शन बता दिया। बद्दो के मुताबिक, उसकी दादी और मां पाकिस्तान की रहने वाली हैं। वहां उसकी तमाम रिश्तेदारियां हैं। इस वजह से लोग उसे जानते हैं। इसलिए उसके मोबाइल में 30 से ज्यादा पाकिस्तानी नंबर सेव हैं।
बद्दो बोला- कम्प्यूटर गैजेट्स बेचने के लिए गाजियाबाद से लड़के से हुआ कॉन्टेक्ट
गाजियाबाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर बद्दो को 3 दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड अवधि 23 जून की सुबह 11 बजे से शुरू हो चुकी है। पुलिस उसे जेल से निकालकर अज्ञात स्थान पर ले गई। जहां तमाम सवालों पर पूछताछ हुई। सूत्रों ने बताया कि बद्दो ने वर्तमान धर्मांतरण वाले इश्यू पर कुछ खास नहीं बताया है। सिर्फ इतना कहा है कि वो कम्प्यूटर गैजेट्स ऑनलाइन बेचता है। इसी सिलसिले में गाजियाबाद के जैन लड़के से उसकी बातचीत शुरू हुई थी। इस लड़के के धर्मांतरण से उसका कोई मतलब नहीं है।
खान शहनवाज मकसूद उर्फ बद्दो पर गाजियाबाद में एक नाबालिग लड़के का धर्मांतरण कराने का केस दर्ज है।
खान शहनवाज मकसूद उर्फ बद्दो पर गाजियाबाद में एक नाबालिग लड़के का धर्मांतरण कराने का केस दर्ज है।
हालांकि पुलिस को इंस्टाग्राम की एक चैट में कई साल पुरानी धर्मांतरण की बातें लिखी मिली हैं, जिन्हें बद्दो से वैरीफाई कराया जा रहा है। बद्दो ने पुलिस को अपने फैमिली बैकग्राउंड के बारे में जानकारी दी। बताया कि उसके पिता पेशे से वकालत करते थे। उनका अच्छा नाम था। दो भाई कॉस्मेटिक कारोबार से जुड़े हैं। मां गृहणी हैं। बद्दो खुद ग्रेजुएट है और कम्प्यूटर का एक्सपर्ट है। हालांकि एक्सपर्ट बनने के लिए उसने कोई डिप्लोमा नहीं किया हुआ है। बद्दो को 11 जून को महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
26 जून की सुबह तक होगी पूछताछ
गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के DCP निपुण अग्रवाल ने बताया कि बद्दो 26 जून की सुबह 11 बजे तक पुलिस कस्टडी रिमांड पर रहेगा। इस दौरान उसससे अलग-अलग चरणों में धर्मांतरण सिंडिकेट से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे और आगे की कड़ियां तलाशी जाएंगी।
बद्दो को 11 जून को महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद यूपी पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गाजियाबाद आई और यहां स्थानीय कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया था। गुरुवार को गाजियाबाद कोर्ट ने बद्दो के तीन दिन पुलिस कस्टडी रिमांड को मंजूरी दे दी। वो 23 जून की सुबह 11 बजे से रिमांड पर है।