◼️ड्रग्स अधिकारियों के साथ ही स्थानीय पुलिस भी बन रही अनजान




रिपोर्ट :- वेदप्रकाश चौहान

हरिद्वार :- देवभूमि उत्तराखंड में जहां एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मिशन 2025 ड्रग्स फ्री  उत्तराखंड बनाने के लिए भरकम प्रयास कर रहे हैं।
वहीं कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से ड्रग्स को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है। जिससे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मिशन 2025 ड्रग्स फ्री उत्तराखंड बनाने के बजाय बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है।

तीर्थ नगरी हरिद्वार में पिछले काफी समय से अवैध शराब व अन्य मादक पदार्थों के साथ ही नशीले इंजेक्शन का कारोबार जोरों से चल रहा है जिससे हजारों युवा नशे के शिकार हो रहे हैं। हरिद्वार के कई मेडिकल स्टोर पर नशीले इंजेक्शन बेचे जाने की शिकायतें मिल रही हैं लेकिन ना जाने क्यों अधिकारी व स्थानीय पुलिस ऐसे मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई नहीं कर रही। हरिद्वार के रोड़ी बेलवाला क्षेत्र ,हर की पौड़ी ,भूपतवाला, खड़खड़ी भीमगोडा, शिवलोक, शिवालिक नगर, व शहर के अन्य क्षेत्रों में सरेआम मेडिकल स्टोरों पर नशीले इंजेक्शन बेचे जा रहे हैं यदि हरिद्वार के ड्रग्स अधिकारी सख्ती से जांच करें तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी।

चिंता का विषय यह है कि आज हरिद्वार के हजारों युवा ऐसे खतरनाक नशे की लत ने आकर बड़े अपराध करने में भी नहीं चूक रहे आखिर इसी तरह से यह सब चलता रहा तो भला देवभूमि उत्तराखंड को नशा मुक्त कैसे बनाया जा सकता है  हरिद्वार के भीमगोड़ा खड़खड़ी भूपतवाला की गलियों में अक्सर देखने को मिलता है कि सरेआम अवैध शराब से लेकर मादक पदार्थों का सेवन किया जा रहा है कई बार तो पतित पावनी मां गंगा के घाटों पर ही नशीले पदार्थ बेचे जाते देखे जा सकते हैं इन्ही गंगा घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं स्नान करने आते हैं।
 
जिससे मां गंगा की मर्यादा को भी तार-तार किया जा रहा है जबकि गंगा  घाटों के आसपास पुलिस का आना जाना रहता है उसके बावजूद भी नशीले पदार्थ बेचने वालों को किसी तरह का डर नहीं रहा जिससे सभ्य समाज का रहना दूभर होता जा रहा है। नशे की हालत में भूपतवाला खड़खड़ी भीमगोड़ा क्षेत्र में चोरी की घटनाएं होना आम बात हो गई है व आए दिन विवाद भी बढ़ रहे हैं हरिद्वार प्रशासन को जल्द ही ऐसे नशीले पदार्थों की बिक्री करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
Previous Post Next Post