◼️कांवड यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर हरिद्वार जिला प्रशाशन के साथ आज मुख्यमंत्री ने की महत्वपूर्ण बैठक 



रिपोर्ट :- वेदप्रकाश चौहान

हरिद्वार :- तीर्थ नगरी हरिद्वार में हर वर्ष सावन माह में लाखों शिव भक्त हरिद्वार में गंगा जल लेने पहुंचते हैं। जिसमें उत्साह के साथ ही उत्तराखंड सरकार से लेकर हरिद्वार जिला प्रशासन की बहुत बड़ी जिम्नेदारी रहती है। इस वर्ष भी हरिद्वार में लाखों शिव भक्तों के आने की संभावना बताई जा रही है  जिसको लेकर हरिद्वार प्रशासन कई दिनों पूर्व ही वयवथाओं को बेहतर बनाने की तैयारियों में लगा हुआ है।

जिसमें हरिद्वार के गंगा घाटों पर एवं हरिद्वार  शहर में  एवं हरिद्वार के मुख्य मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था हरिद्वार पुलिस प्रशासन द्वारा कर ली गई है  जिसमें भारी पुलिस बल तैनात रहेगा  यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने में ट्रैफिक पुलिस भी बड़ाई जाएगी। कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर आज प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एवं हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक हरिद्वार शहर से विधायक मदन कौशिक सी सी आर में पहुंचे जिसमें हरिद्वार जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार में हर वर्ष लाखों शिव भक्त  पवित्र गंगा जल लेने पहुंचते हैं।
जिसमें राज्य सरकार के साथ ही हरिद्वार जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की बहुत बड़ी जिम्मेदारी रहती है।
इस वर्ष भी कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने में राज्य सरकार  एवं हरिद्वार जिला प्रशासन अपनी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ तैयार है। उन्होंने बताया कि मां गंगा के आशीर्वाद से कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न होगी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार की जनता से भी अपील करते हुए कहा कि कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने में अपना योगदान दें।

बैठक में हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक विधायक मदन कौशिक  जिलाधिकारी धीराज सिंह , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह पुलिस अधीक्षक क्राईम रेखा यादव पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर निहारिका सेमवाल पुलिस क्षेत्राधिकारी हरिद्वार जूही मनराल, पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्सर मनोज कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हरिद्वार भावना कैथल एवं अन्य पुलिस अधिकारीगण व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post