रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- राष्ट्रीय लोकदल की लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने आने वाले पावन माह मे त्योहारों के मद्देनजर लोनी स्थित ईदगाह वह हिन्दु धर्म की आस्था के केंद्र शुरू होने वाली कावड़ यात्रा को लेकर कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया तथा लोनी नगर पालिका कार्यालय में अपने अधीनस्थ कर्मचारी के साथ बैठक की जिसमें क्षेत्र में साफ-सफाई रखने वह मुस्लिम समाज के त्यौहार बकरा ईद को लेकर ईदगाह के आसपास साफ-सफाई रखने व मुस्लिम कॉलोनी में साफ-सफाई रखने को लेकर अपने सफाई कर्मचारियों को निर्देशित किया तथा शुरू हो रही कावड़ यात्रा के मार्ग को साफ रखने व लोनी क्षेत्र में लगाए जाने वाले सभी कावंड शिविरों में भी साफ सफाई रखने तथा पीने के पाने की भरपूर मात्रा रखने के लिए निर्देशित किया।
लोनी नगर पालिका अध्यक्ष ने प्रमुख सचिव ऊर्जा विभाग को भी एक चिट्ठी लिखी जिससे कि आने वाले सावन के महीने में सभी धर्मों के त्योहारों कावड़ यात्रा, सावन मेला ,बकरा ईद को दृष्टिगत रखते हुए लोनी में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से हो तथा किसी प्रकार की परेशानी लोनी की जनता को न उठानी पड़े इसके लिए मेरठ मंडल के एमडी से दूरभाष के माध्यम से बात की एवं लोनी मे बिजली आपूर्ति निर्बाध तरीके से चलती रहे ।
इस अवसर पर लोनी की जनता से भी रंजीता धामा ने अपील करते हुये कहा कि हमारी लोनी की जनता बेहद ही समझदार है तथा सभी त्यौहार दोनों धर्मौं के लोग मिल-जुलकर मनाते रहे हैं मै हमेशा की तरह इस बार भी सभी लोगों के बीच त्यौहारों पर जनता के बीच रहूंगी तथा हम लोग परस्पर मिल-जुलकर सभी त्यौहार मनायेंगे तथा देशभर मे भाईचारे का संदेश देंगे कि किस प्रकार से हर समाज दूसरे समाज व धर्म का सम्मान करता है ।
इस अवसर पर लोनी नगर पालिका के ईओ, भंडारी बाबू ,मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगों में मुफीद आलम, आमिर रंगरेज ,बबलू पंडितजी, जय कुमार फौजी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।