वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश चौहान
◼️ मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी द्वारा आश्वासन देते हुए कहा स्वतंत्र एजेंसी द्वारा कराई जाएगी जांच
सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻
हरिद्वार :- उत्तराखंड राज्य में पिछले काफी समय से कुछ बेलगाम अधिकारियों द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए आए दिन पत्रकारों के साथ भी दुर्व्यवहार किया जा रहा है। यदि कोई पत्रकार अपनी कलम से सच्चाई लिखने का काम कर रहे हैं तो उस पर अधिकारी अपना रूप दिखाते हुए झूठे मुकदमे दर्ज कर रहे हैं। जिसमें हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश चौहान एवं उनके बेटे पर भी हरिद्वार पुलिस द्वारा 6 अगस्त 2021 को हरिद्वार कोतवाली नगर में गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें पुलिस ने बिना कोई जांच कर जेल भेज दिया गया। वरिष्ठ पत्रकार ने बताया कि हरिद्वार कोतवाली पुलिस द्वारा यातनाएं दी गई। जबकि वह बीमार अवस्था में थे। झूठे मुकदमे के शिकार हुए वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश चौहान ने मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक न्याय की मांग को लेकर लगातार मांग कर रहे हैं।
शिकायत पत्र में वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश चौहान ने बताया कि हरिद्वार कोतवाली नगर पुलिस द्वारा उन्हें व उनके बेटे पर षड्यंत्र रचा गया व गम्भीर धाराओं में झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया गया था। उन्होंने सरकार से न्याय की मांग करते हुए ऐसे पुलिस अधिकारियों की एवं उनके परिजनों की आय से अधिक संपत्ति की जांच की जाए तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए हरिद्वार कोतवाली पुलिस पर दबाव बनाते हुए झूठा मुकदमा दर्ज किया गया। जिसमें आज उत्तराखंड मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी द्वारा फोन पर बात करते हुए भरोसा दिलाया कि उनकी शिकायत दर्ज कर ली गई है। शीघ्र ही स्वतंत्र एजेंसी द्वारा पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी जो भी पुलिस अधिकारी दोषी पाए गए उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
जिस पर हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश चौहान ने मुख्यमंत्री कार्यालय अधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें पूर्ण भरोसा है कि स्वतंत्र एजेंसी द्वारा जांच करने पर उन्हें न्याय अवश्य मिलेगा ताकि भविष्य में पत्रकारों के साथ उत्पीड़न ना हो सके।