सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- एफडब्लूसीए व स्टार क्रिकेट अकैडमी के बीच हुए मैच में स्टार क्रिकेट अकैडमी 2 विकेट से विजयी रही। 234 रन के टारगेट को टीम ने 8 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। एफडब्लूसीए के लिए हरिमन कपूर ने शतक लगाया मगर अपनी टीम की हार नहीं टाल पाए। मैच में एफडब्लूसीए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम हरिमन कपूर के 94 गेंद पर बनाए 100 रन की मदद से 39.4 ओवर में 233 रन बनाकर आउट हो गई। 

उसके बाद संभ्रांत पांडे ने 23 रन का योगदान दिया। टीम के खाते में 35 अतिरिक्त रन भी जुडे। संस्कार चौधरी ने 3, उत्कर्ष व नितेश ने 2-2 विकेट लिए। 234 रन के टारगेट को स्टार क्रिकेट अकैडमी ने 34.4 ओवर में 8 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। सागर राठी ने 71 रन बनाए। सक्षम भटट ने नाबाद 37, आदर्श बिष्ट ने 34 व अयान शाह ने 30 रन का योगदान दिया। कुशाग्र व अव्यंत सचदेवा ने 2-2 विकेट लिए। सागर राठी को मैन ऑफ द मैच व हरिमन कपूर को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
Previous Post Next Post