◼️किस प्रकार एलिवेटिड अन्दर पास यू पी गेट का हो सौन्दर्यकरण, किया मंथन



रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- महापौर सुनीता दयाल ने शहर को सुंदर बनाने के लिए अधिकारियों संग किया यू पी गेट एलिवेटिड का दौरा जिसमे नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथलेश, मुख्य अभियंता एन के चौधरी, अधिशासी अभियंता देश राज सिंह,पार्षद नीरज गोयल उपस्थित रहे।

शहर के सौंदर्यीकरण के लिए महापौर सुनीता दयाल लगातार योजना बनाने में लगी हुई है इसी क्रम में यू पी गेट स्थित एलिवेटिड रॉड समाप्ति उपरांत अंडर पास का निरीक्षण करने पहुंची एवं किस प्रकार अंडर पास का सौन्दर्यकरण किया जा सकता है इस पर अधिकारियों संग मंथन किया।

जिसमे महापौर द्वारा बताया गया कि यह शहर से दिल्ली जाने का मुख्य रास्ता है जिसके सौन्दर्यकरण करने से सुंदर शहर का संदेश अन्य शहरों में भी जाएगा और अपने गाजियाबाद शहर का नाम सुंदर शहरों में गिना जाएगा एवं उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस अंडर पास के सौन्दर्यकरण की रूप रेखा बनाकर मुझे जल्द से जल्द अवगत कराया जाए।
Previous Post Next Post