रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश के पत्र के अनुसार दिनांक 27 मई 2023 को शाम 5 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें मा. महापौर एवं 99 मा. पार्षदों ने शपथ ग्रहण की, लेकिन वार्ड 66 पसोंडा के पार्षद मुस्तकीम चौधरी किन्ही कारणों से शपथ नही ले सके। जिसके लिए उनकी धर्मपत्नी द्वारा पत्र के माध्यम से किसी अन्य दिन शपथ दिलाने का आवेदन किया उसी क्रम में आज महापौर सुनीता दयाल ने अपने कार्यालय कक्ष मुख्यालय में वार्ड 66 पसोंडा के पार्षद मुस्तकीम चौधरी को शपथ ग्रहण कराई एवं महापौर द्वारा पार्षद को बताया गया कि पूर्व में कई अहम बैठक की गई। जिसमें आप उपस्थित नही हो सके इस लिए आप सर्व प्रथम अपने वार्ड में सभी लोगो से व्यक्तिगत मिले और स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए वार्ड की जनता को जागरूक करें, वार्ड में कूड़ा सेग्रीगेट(गीला कूड़ा अलग सूखा कूड़ा अलग)कराए यह लक्ष्य लेकर वार्ड/शहर को सुंदर शहर बनाए।

सीवर की समस्याओं को लेकर अधिकारियों की दिए निर्देश
महापौर सुनीता दयाल को शहर में लगातार सीवर की समस्याओं से अवगत कराया जा रहा है जिसके क्रम में विभाग अध्यक्ष जी एम जल एवं अधिशासी अभियंता योगेन्द्र यादव के साथ बैठक की और वाबाग कंपनी द्वारा सही रूप से सीवरेज सिस्टम नही चलाए जाने की शिकायत बताकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित कंपनी के अधिकारियों से बात की जाए और सीवर की समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए।
Previous Post Next Post