सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻
गाजियाबाद :- भारतीय किसान संगठन की पंचायत गांव मीठापुर में हुई जिसमें प्रशासन और बिल्डर दोनों मिलकर कॉलोनी को ध्वस्त करना चाहते हैं। यह लड़ाई भारतीय किसान संगठन जो 6 महीने से लड़ रहा है। कुछ भू माफिया बिल्डर और प्रशासन मिलकर गरीब कौ बेघर करना चाहता है। भारतीय किसान संगठन के पदाधिकारी कई बार प्रशासन से मिल चुके हैं। प्रशासन ने गोलमोल जवाब देकर बिल्डर का कार्य चला रहे हैं । बाउंड्री के अंदर दो मकान है जिनका का दाखिल खारिज मकान मालिक के नाम है। बिल्डर उन मकानों को तोड़ने के लिए तैयारी कर रहा है।
इसी विषय में आज भारतीय किसान संगठन गाजियाबाद मीठापुर में पंचायत किए। इसमें निर्णय लिया गया कि बिल्डर और प्रशासन के खिलाफ 7 तारीख में तहसील में धरना दिया जाएगा । जब तक कॉलोनी सुरक्षित नहीं हो जाएगी तब तक अनिश्चित कालीन धरना रहेगा । इस पंचायत में मौजूद जिला अध्यक्ष लोकेश नागर मेरठ मंडल प्रभारी , जिला उपाध्यक्ष मनोज यादव, नगर अध्यक्ष मनोज चौधरी, जिला अध्यक्ष हापुड़ अजय यादव , जिला अध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर गौरव, उपाध्याय गुड्डू पंडित, जिला उपाध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर महिपाल आदि किसान शामिल रहे।