रिपोर्ट :- विकास शर्मा
हरिद्वार :- हरिद्वार में यात्रियों की सुविधा हेतु चलाई जा रही राज्य सरकार की महत्वकांक्षी पाड टैक्सी परियोजना का शहर के व्यापारी वर्ग रूट को लेकर जबरदस्त विरोध कर रहा है। इसी का विरोध प्रकट करते हुए हरिद्वार के प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारियों ने नारों के साथ विरोध प्रकट करते हुए टैक्सीपॉड कार नहीं धोखा है, इसे धक्का मारो मौका है'। नारों के साथ सड़कों पर उतरे व्यापारियों ने रूट की डीपीआर करने वाले अधिकारियों की शव यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।
यात्रियों की सुविधा हेतु हरिद्वार में पॉड टैक्सी के रूट को लेकर व्यापारी मुखर हैं. व्यापारी पॉड टैक्सी के हरिद्वार अपर रोड वाले रूट को लेकर नाराज हैं. इसी कड़ी में आज प्रांतीय व्यापार मंडल हरिद्वार से जुड़े व्यापारियों ने पॉड टैक्सी की डीपीआर तैयार करने वाले अधिकारियों की शव यात्रा निकाली. साथ ही नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज कराया. व्यापारियों का साफ कहना था कि वो अपर रोड पर किसी भी कीमत पर पॉड टैक्सी का रूट नहीं बनने देंगे।
व्यापारियों का कहना है कि पॉड टैक्सी की अंतिम यात्रा के बाद अगर कोई अधिकारी, नेता इसे अपर रोड पर लाने की बात करता है या फिर कोई ठेकेदार पॉड टैक्सी का काम लेता है तो उसको भी साफ संदेश है कि वो यह काम न लें. व्यापारी अपर रोड पर पॉड टैक्सी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे. व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारी वर्ग का कहना है कि उनका हरिद्वार में पॉड टैक्सी के आने का विरोध नहीं है, लेकिन पॉड टैक्सी के रूट को लेकर उनका विरोध है. उनकी मांग है कि पॉड टैक्सी को अपर रोड से कहीं और स्थानांतरित किया जाए। जब तक रूट स्थानांतरित नहीं किया जाएगा व्यापारियों का प्रदर्शन जारी रहेगा।