रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- यशोदा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, कौशाम्बी में दो दिवसीय लाइव (सजीव) गुदा रोग लेजर सर्जरी कार्यशाला का आयोजन किया गया। 6 एवं 7 जून को इस कार्यशाला का आयोजन अस्पताल के सेमिनार हॉल में लैप्रोस्कोपिक एवं जनरल सर्जरी विभाग द्वारा किया गया।
कार्यशाला का उद्घाटन हॉस्पिटल के CMD डॉ पी एन अरोड़ा द्वारा किया गया. डॉ अरोड़ा ने बताया कि लेजर द्वारा गुदा रोगों की सर्जरी एव्ं अन्य सर्जरी अस्पताल में कुशलतापूर्वक की जा रही हैं।
इस कार्यशाला में लेजर द्वारा गुदा रोग जैसे पाइल्स, फिशर, फिस्टुला आदि की सर्जरी के बारे में आगंतुक प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया गया एवं जागरुक किया गया।यशोदा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के वरिष्ठ लैप्रोस्कोपिक एवं लेजर सर्जन डॉ सुधीर त्यागी ने प्रशिक्षण दिया वही दूसरी ओर ऑपरेशन थिएटर से डॉ वी एस पांडेय एवं डॉ पी के सिन्हा ने लाइव सर्जरी के मध्यम से आगंतुक प्रशिक्षुओं को ऑपरेशन थिएटर में की जा रही सर्जरी को दिखाकर उन्हें हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दी। कार्यस्थल के अंत में सभी प्रशिक्षुओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।