रिपोर्ट :- विकास शर्मा

हरिद्वार :- हरिद्वार क्षेत्र के रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों का आवागमन होने के कारण कई इलाकों में भय का माहौल बना हुआ है बीएचएल के सेक्टर 3 में गुलदार की आमद से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है।                                   
हरिद्वार के बीएचएल के सेक्टर 3 में दो-तीन दिन से गुलदार राइस इलाकों में चक्कर लगा रहा है जिससे लोगों में डर और भय का माहौल व्याप्त हो गया है। जंगली क्षेत्र से रिहायशी इलाकों के सटे होने के कारण कई बार जंगली जानवर रिहायशी क्षेत्रों में प्रवेश कर जाते हैं। अभी हाल ही में गुलदार द्वारा सेक्टर 3 इलाके में ही एक कुत्ते पर हमला कर घायल कर दिया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। गुलदार द्वारा 3 दिन पूर्व ही रिहायशी क्षेत्र में कुत्ते पर हमला कर उसका शिकार कर लिया गया। 

रानीपुर क्षेत्र के वन क्षेत्राधिकारी दिनेश नौटियाल के अनुसार आबादी क्षेत्र में गुलदार के आने की सूचना लगातार मिल रही है। उन्होंने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने के लिए अनुमति उच्च अधिकारियों से मांगी है। जल्दी ही अनुमति मिलने के बाद क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने हेतु पिंजरा लगाया जाएगा।
Previous Post Next Post